
कवर्धा, 24 नवंबर 2025। कबीरधाम जिले में शिक्षा के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज सहसपुर लोहारा विकासखंड के 9 शासकीय स्कूलों में एक साथ स्मार्ट क्लास सुविधा का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम ग्राम सिलहाटी उच्चतर माध्यमिक शाला से वर्चुअल माध्यम के जरिए आयोजित किया गया, जहां से सभी स्कूल सीधे जुड़े रहे।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने स्कूल परिसर में मां सरस्वती की तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ किया। इसी अवसर पर उन्होंने मुख्य सड़क से विद्यालय तक सीसी रोड निर्माण की भी घोषणा की। बताया गया कि कवर्धा विकासखंड में स्मार्ट क्लास की सुविधा पहले ही प्रारंभ की जा चुकी है और अब सहसपुर लोहारा में भी यह पहल आगे बढ़ाई गई है।
उप मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भूगोल जैसे विषयों की जटिल अवधारणाओं को सरल और रोचक तरीके से समझा जा सकेगा। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बैठकर डिजिटल बोर्ड के माध्यम से मानव आँख में रेटिना की कार्यप्रणाली और हृदय की संरचना से संबंधित 3D एनिमेटेड कंटेंट का लाइव प्रदर्शन भी देखा।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना केवल उपकरण स्थापना भर नहीं बल्कि शिक्षा-तकनीक में व्यापक परिवर्तन लाने वाली एक दूरदर्शी पहल है। स्मार्ट क्लास में उपलब्ध मल्टी-डायमेंशनल कंटेंट, 3D विज़ुअलाइजेशन और इंटरएक्टिव लर्निंग से विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि AI से शिक्षा की पद्धति पूरी तरह बदल सकती है, और मंच पर लाइव प्रयोग कर विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष अनुभव भी कराया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विद्यालय विषयवार साप्ताहिक शिक्षण शेड्यूल तैयार करें, जिससे स्मार्ट क्लास का उपयोग व्यवस्थित और लक्ष्य आधारित हो सके।
जिले के मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में अब अत्याधुनिक डिजिटल शिक्षण प्रणाली उपलब्ध हो चुकी है। अगले चरण में बोड़ला विकासखंड के शासकीय स्कूलों में भी सुविधा का विस्तार किया जाएगा। सीएसआर मद से कुल 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।




