कबीरधामकवर्धा

कवर्धा में नागरिक सुविधाओं के विस्तार एवं सड़क संरचना को सुदृढ़ करने हेतु पुराने बायपास मार्ग (मिनीमाता चौक से रायपुर तिराहा) का डामरीकरण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है

जिला मुख्यालय कवर्धा में नागरिक सुविधाओं के विस्तार एवं सड़क संरचना को सुदृढ़ करने हेतु पुराने बायपास मार्ग (मिनीमाता चौक से रायपुर तिराहा) का डामरीकरण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। यह कार्य शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

 

इस संबंध में कलेक्टर, जिला कबीरधाम द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए डामरीकरण कार्य की अवधि में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु मार्ग परिवर्तन (डायवर्जन) का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश दिनांक 30 नवम्बर 2025 तक प्रभावशील रहेगा।

 

जारी आदेश के अनुसार, जबलपुर-मंडला की ओर से बेमेतरा होकर रायपुर-दुर्ग दिशा की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए पोंडी से पंडरिया-मुंगेली मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में निर्धारित किया गया है। वहीं रायपुर-बेमेतरा, दुर्ग एवं राजनांदगांव से जबलपुर दिशा की ओर जाने वाला यातायात पूर्ववत अपने निर्धारित मार्ग से संचालित रहेगा।

 

निर्माण कार्य की अवधि में कबीरधाम पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा संपूर्ण यातायात व्यवस्था की सतत निगरानी की जाएगी। निर्माण एजेंसी द्वारा सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात नियंत्रण, संकेत बोर्ड एवं मार्गदर्शन व्यवस्था लगाया जाएगा, ताकि नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो।

 

कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे डामरीकरण कार्य के दौरान असुविधा से बचने हेतु केवल निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें, पुलिस के निर्देशों एवं यातायात संकेतों का पालन करें तथा शहर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।

 

आपका सहयोग ही सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था की आधारशिला है।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button