
कवर्धा, 11 नवम्बर 2025। संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कवर्धा में 10 नवंबर से अंतरकक्षा खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मेजर डॉ. जी. के. श्रीवास्तव, प्रोफेसर (एग्रोनॉमी) उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. देवशंकर तथा डॉ. सुनील कुमार नाग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने की। यह आयोजन श्री रविशंकर नाग के मार्गदर्शन में आरंभ किया गया।
इस अवसर पर डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और मानसिक संतुलन का भी प्रतीक हैं। उन्होंने छात्रों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। डॉ. श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर सहित विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में एनसीसी की शुरुआत और उसके लाभों की जानकारी भी दी। समारोह की शुरुआत सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा बैंड की धुन पर आकर्षक मार्चपास्ट से हुई। खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ वॉलीबॉल खेल से किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. चंद्रेश चंद्राकर द्वारा किया गया।




