कवर्धा। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जिले में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए जिला स्तरीय “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद संतोष पाण्डेय ने नगर पालिका परिषद कवर्धा परिसर से सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर सांसद ने उपस्थित विद्यार्थियों और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।
इसके बाद सासंद
पाण्डेय ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं पदयात्रा में शामिल हुए। यूनिटी मार्च में कवर्धा के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थी तथा महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए। देशभक्ति और एकता के नारों से पूरा नगर गूंज उठा।





