
कवर्धा, 31 अक्टूबर 2025। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रक्रिया निरंतर जारी है, जिसे आगामी 07 फरवरी 2026 तक पूर्ण किया जाना है। इसी क्रम में आज सहसपुर लोहारा में बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशन तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र पैकरा की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों को पुनरीक्षण की विस्तृत प्रक्रिया से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में पात्र और अपात्र मतदाताओं की पहचान, फॉर्म भरने की विधि, तथा मैदानी कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान प्रत्येक बूथ स्तर पर मतदाता सूची का सूक्ष्म परीक्षण किया जाएगा। इसमें नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे तथा मृत, स्थानांतरित या अपात्र मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची शुद्ध और अद्यतन रह सके। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान पते का मानकीकरण, अनुपस्थित मतदाताओं के घर सूचना चस्पा करना, फॉर्म एवं दस्तावेजों का ऑनलाइन अपलोड, गणना पत्रक का संधारण, घोषणाओं से संबंधित दस्तावेजों की सांकेतिक सूची, तथा फॉर्म 9 से 11बी तक के प्रकाशन और निष्पादन जैसी प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के साथ सहभागिता, प्रारूप नामावली का प्रकाशन, तथा दावा-आपत्ति अवधि के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के विषय में भी विस्तार से समझाया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान जिले में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया माध्यमों से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पैकरा ने कहा कि “निर्वाचक नामावली की शुद्धता ही निष्पक्ष एवं विश्वसनीय चुनाव की आधारशिला है। प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी को अपने क्षेत्र की मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाए रखने की जिम्मेदारी निभानी होगी। इस अवसर पर तहसीलदार डॉ विवेक गोहिया, नायब तहसील श्री हुलेश्वर पटेल सहित बड़ी संख्या में बूथ लेवल अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।





