कबीरधामकवर्धा

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया की दी गई विस्तृत जानकारी 

कवर्धा, 30 अक्टूबर 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी  नरेंद्र पैकरा ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित ली। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर 2025 से विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जो 07 फरवरी 2026 तक पूर्ण की जाएगी। इस दौरान पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन की कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन विभाग ने सभी दलों से मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की।

बैठक में जानकारी दी गई कि आखिरी एसआईआर 2002-2004 में 21 साल पहले किया गया था इसके पश्चात चुनावी रोल में कई परिवर्तन हुए हैं, जिससे मतदाता के एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत, मृत मतदाता का नाम नहीं कट पाने जैसे त्रुटियों को सुधारने के लिये एसआरआई की कार्यवाही की जा रही है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 28 अक्टूबर 2025 से 03 नवंबर 2025 तक प्रिंटिंग एवं ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ, पर्यवेक्षक आदि के प्रशिक्षण की कार्यवाही की जाएगी। 04 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना फार्म भरवायेंगें तथा संकलित करेंगें। इस दौरान 01 अक्टूबर 2026 अर्हता तिथि तक के नये मतदाताओं से फार्म 6 लिया जाएगा। 09 दिसंबर 2025 को प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। इसमें ऐसे सभी मतदाताओं का नाम शामिल होगा जिनके द्वारा गणना फार्म भरा गया है। ऐसे मतदाता जिनका नाम ड्राफ्ट रोल में नहीं है उनकी सूची सीईओ की वेबसाईट एवं सार्वजनिक कार्यालयों में प्रकाशित की जाएगी। ऐसे मतदाता जो गणना फार्म जमा नहीं कर पाये हैं उन्हें बाद में फार्म-6 जमा करना पड़ेगा।

प्रारंभिक प्रकाशन के बाद ईआरओ गणना फार्म की जांच करेंगें और पात्रता अनुसार उन्हें मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। 09 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति लिए जाएंगे। कोई भी मतदाता या मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का बीएलए दावा-आपत्ति दायर कर सकता है। 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक प्राप्त दावा-आपत्ति पर सुनवाई एवं सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी। निराकरण के बाद 07 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की जाएगी।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button