
कवर्धा, 28 अक्टूबर 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देश पर निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण वर्ष 2026 के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला कार्यालय कबीरधाम के एनआईसी कक्ष में आईटी डेस्क की स्थापना की गई है। आईटी डेस्क में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नभ वर्मा एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री सितेश देवांगन की ड्यूटी लगाई गई है। यह डेस्क निर्वाचन कार्यों में तकनीकी सहायता प्रदान करते हुए जिले में चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्य की पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करेगा।





