कवर्धा, 25 अक्टूबर 2024। कबीरधाम जिला अंतर्गत आकांक्षी ब्लॉक फेलों के पद पर भर्ती के लिए जिला पंचायत कबीरधाम द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। संविदा पद की पूर्ति किए जाने के लिए वांछित अहर्ता धारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 8 नवंबर 2024 की शाम 5:30 बजे तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आकांक्षी विकासखंड फेलो के संविदा रिक्त पद पर चयन के लिए विस्तृत विज्ञापन, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी सहित आवेदन का प्रारूप जिले के सभी जनपद पंचायत एवं कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। साथ ही विज्ञापन का संपूर्ण विवरण www.kawardha.gov.in पर भी देखा जा सकता है।
