
दिनांक 09/09/2025 को जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक बुलाकर जिले में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी के सेवा संबंधी लंबित प्रकरण का निराकरण करने समस्त संगठनों एवम विभाग प्रमुखों का संयुक्त बैठक रखा गया l बैठक में निम्नलिखित संगठन – छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ,छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ,स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ राजस्व पटवारी संघ स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ,छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ,छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ आदिमजाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ,छत्तीसगढ लघुवेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ कबीरधाम आदि शामिल रहे l समस्त संगठनों से प्राप्त कर्मचारी अधिकारी के हितार्थ विषय संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा किया गया l
जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे ने बताया कि परामर्शदात्री समिति की बैठक में जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ की ओर से हितार्थ बिंदु में – इंद्रावती मरावी बैगा उपवन क्षेत्रपाल पंडरिया का माह मई जून का लंबित वेतन भुगतान के साथ पदानुरूप प्रभार दिए जाने,
जोगेंद्र सिंह कुशरे उपवन क्षेत्रपाल पंडरिया का लंबित वेतन भुगतान,स्व. गिरवर सिंह परस्ते प्रधान पाठक प्राथमिक शाला देहान टोला पंडरिया का पेंशन प्रकरण , श्री सहदेव राम लेडिया सहायक शिक्षक कुंडपानी संकुल बोककर खार बोड़ला का माह मई 2025 का लंबित वेतन भुगतान,
पंडरिया विकास खंड के कुछ छुटे हुए शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़ कर भुगतान करने ,आदिमजाति कल्याण विभाग में पदोन्नत अधीक्षक “स”वर्ग को प्रभार देने,
आश्रम/ छात्रावास में रिक्त अधीक्षक पद पर निकटतम स्थानीय शिक्षकों से किया जाए,
समस्त विभाग के शासकीय सेवको का लंबित पासबुक का संधारण हो, राजस्व विभाग में वेतन विसंगति ,समयमान वेतनमान,मेडिकल अवकाश,लंबित एरियर्स ,परीक्षा अनुमति,पदोन्नति आदि शासकीय कर्मचारी अधिकारी के हितार्थ के बिंदु शामिल रहा l
जिला प्रशासन द्वारा बैठक में विभागवार चर्चा कर विभाग प्रमुखों के माध्यम से संगठन द्वारा प्रस्तावित विषयों का निराकरण तय समय सीमा में करने निर्देशित किया l
छ ग जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ की ओर से जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह ने,जिला उपाध्यक्ष अंजोर सिंह सिंदार,जिला सह सचिव गेंदूराम मरावी सहित अन्य सभी संगठन के जिला अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहे l
