इंदौरीकबीरधामकवर्धा

ऐतिहासिक पालकी यात्रा की भक्ति में झूमें 20 हजार से अधिक भक्तगण*

आकर्षक झांकी,भारतीय पोशाक, और सांस्कृतिक वाद्ययंत्रो की गूंज से लोगो में दिखा भारी उत्साह*

के अंतिम सोमवार को शहर में धूमधाम से पुरे उत्साह उमंग से भरे हजारों की संख्या के साथ पालकी यात्रा का आयोजन किया गया था

आयोजन प्रमुख उमंग पाण्डेय और शौरभ शर्मा ने बताया की समाज कल्याण, सामाजिक एकता, गौ रक्षा सेवा,और सनातन धर्म के विस्तार हेतु ध्येय के साथ बाबा महाकाल शंकर भगवान की पालकी यात्रा का आयोजन किया गया, यह आयोजन पूर्ण रूप से हमारे सनातनी भाई बंधुओ को समर्पित था, आयोजन में लोगो का उत्साह, गांव गांव से भीड़, हजारों परिवार का पहुंचना लोगो में अटूट आस्था को प्रदर्शित कर रहा था,सर्वप्रथम बुढ़ा महादेव मंदिर के पास से भगवान का पूजन अर्चना कर पालकी यात्रा का शुभारम्भ किया गया, जिसमे शहर के सैकड़ो युवक युवती धोती पहने, और बहने साड़ी में पालकीउठाने पहुँचे थे, भगवान शंकर की पालकी को सुंदर व भव्य रूप देकर निर्माण किया गया था,नागपुर से पहुचे माँ काली झांकी भगवान शंकर का अद्भुत लीला का पूरा जोश के साथ प्रदर्शन किया जिसने देखकर लोग काफ़ी उत्साहित दिखे और लोगो की खुब तालिया बटोरी,, शहर भ्रमण करते हुये यात्रा भारत माता चौक अम्बेडकर चौक,शहर के प्रमुख चौक चौहारो में पालकी यात्रा की अलग अलग समाज प्रमुखो ने फूल माला से स्वागत भी किया,भारत माता चौक में भव्य मंच का निर्माण किया गया था, जहा बाबा शंकर की भक्तिमय आरती और भस्म श्रृंगार किया गया,21 युवाओं के द्वारा संखनाद किया गया,आरती पूर्व भक्तिमय गीतों और मंत्रो जयकारों से हजारों की संख्या में भीड़ झूमते नजर आये, कार्यक्रम में आडियो कॉल के माध्यम से मंच पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने लोगो व कार्यक्रम को सम्बोधित करते ऐतिहासिक आयोजन हेतु उमंग पाण्डेय शौरभ शर्मा एवं पूरी टीम को बधाई दिया और ऐसे आयोजन और भविष्य मेंहोते रहे करकें टीम का उत्साह वर्धन किया साथ ही कार्यक्रम में पहुँचे अतिथि के रूप में पंडरिया विधायक भावना बोहर ने आयोजन की तारीफ़ करते हुये कहां यह आयोजन शहर के धर्म नगरी पहचान के बिल्कुल अनुरूप है,समिति इसके लिये बधाई के पात्र है, ज्योतिर्मठ सीएओ चन्द्र्प्प्रकाश उपाध्याय ने कहां की यह जो आयोजन समिति है उन क़ो भगवान शंकराचार्य जी स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महराज ज्योतिर्मठ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है, उनके मार्गदर्शन यह आयोजन बेहद सफल रहा, कार्यक्रम में राजीव लोचन दास  महराज, चंद्रप्रकाश उपाध्याय ( सीईओ ज्योतिर्मठ) सियाराम साहू पूर्व विधायक, मोतीराम चन्द्रवंशी पूर्व विधायक, राजेंद्र चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष, ईश्वरी साहू जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चद्रप्रकाश चंद्रवंशी, समाजसेवी अतुल देशलहरा,नंदलाल चंद्रकार जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, सतवींन्दर पाहुजा, गणेश तिवारी उपाध्यक्ष जनपद कवर्धा, रोशन दुबे,रुपेश जैन, पवन जायसवाल,,बंटी तिवारी अभिषेक पाण्डेय,अजय ठाकुर, दुर्गेश अवस्थी,सोनू उपाध्याय रामकृपेस्वर उपाध्याय

प्रमुख रूप से उपस्थित थे और समिति लोगो की महीने भर मेहनत से कार्यक्रम सफल रहा हर हर शंकर जय जय शंकर सेवा समिति के सदस्य

.पुरूषोतम झरिया

.उदय मानिक पूरी

ॐ अहिरवार

तुषार अहिरवार

समीर अहिरवार

सूर्याकांत महोबिया

शिव शंकर भलावी

शिवेंद निषाद,गजेन्द्र पाठक,उदित शर्मा,दिलेश्वर राजपूत ,गजेन्द्र झरिया ,संजय मिस्र,ऋतिक झरिया ,गोपाल ठाकुर ,प्रांजल मानिकपूरी,संदीप गुप्ता ,दिलेश्वर राजपूत ,आर्यन ठाकुर ,फ़लेश्वर साहू,प्रख्यात राजपूत ,अभिषेक तिवारी,एकलव्य ठाकुर,मिथलेश देवांगन ,देवा श्रीवास

,मुरली यादव,नितिन कुर्रे ,दिव्यांशु परिहार

 

वेद कुमारी ,अनूप गुप्ता , छाया नामदेव, ललिता साहू,मीरा यादव,रेखा यादव, लक्ष्मी वानखेड़े , ज्योति गुप्ता , सिमरन ठाकुर,विद्या गंधर्व,निशा गंधर्व, टुकटुक धावलकर, आशी गुप्ता, विंध्या ठाकुर,स्नेहा धावलकर, नेहा धावलकर, पूर्णिमा सिन्हा,मुस्कान घृतलहरें, माही अग्रवाल, वंशिका यादव,अंजली जायसवाल,माधुरी यादव, कावेरी भारद्वाज, रामेश्वरी भारद्वाज,संजना झरिया, शानू यादव

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button