छात्रा से मारपीट का मामला सही साबित: कुई कन्या आश्रम की प्रभारी अधीक्षिका निलंबित
| कवर्धा
ग्राम कुई स्थित आदिवासी कन्या आश्रम में कक्षा 5वीं की छात्रा के साथ मारपीट किए जाने का मामला जांच में सही पाया गया। प्रभारी अधीक्षिका राजकुमारी बंजारे ने छात्रा को अपने पति और बच्चों के कपड़े धोने से मना करने पर चांटा मारा था, जिसके बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। सी जी न न्यूज में 7 दिसंबर के अंक में इस समाचार के प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच के निर्देश दिए।
तीन सदस्यीय समिति ने छात्रा, छात्रावास स्टाफ और संबंधित गवाहों से पूछताछ की। जांच रिपोर्ट में अधीक्षिका द्वारा छात्रा को शारीरिक दंड देने की पुष्टि हुई। यह कृत्य निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) 2009 की धारा 17 तथा सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 की धारा 3 का उल्लंघन पाया गया।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने दोष सिद्ध होने पर प्रभारी अधीक्षिका एवं सहायक शिक्षक राजकुमारी बंजारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बोड़ला रहेगा।
गौरतलब है कि 6 दिसंबर को छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद विभाग ने जांच समिति गठित की थी।





