कवर्धा, 23 मई 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर 24 मई को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री अकबर दोपहर 01 बजे कवर्धा विकासखंड कें ग्राम पंचायत बम्हनी में ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात 01.30 बजे ग्राम धमकी, 02.10 बजे ग्राम पंचयात नयापारा, 02.40 बजे ग्राम मड़मड़ा, 03.10 बजे ग्राम छांटा झा, 04.10 बजे ग्राम बीरूटोला में ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात करेंगे। मंत्री श्री अकबर शाम 05 बजे नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के वार्ड क्रमांक 09 में तालाब सौर्दयीकरण कार्य एवं मुक्तिधाम उन्नयन कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हांगे। भूमिपूजन के बाद 5.30 बजे ग्राम पंचायत सिल्हाटी में पटेल समाज के सामुदायिक भवन के अतिरिक्त कमरा का शिलन्यांस करेंगे और एमएलए कप के फाईनल में विजेता खिलाड़ियों के पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री अकबर 06 बजे पीएचई विभाग के समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
