कबीरधामकवर्धा

केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर विधायक मद से 1 करोड़ 35 लाख 82 हजार 100 रुपए की लागत से 28 निर्माण कार्यो की मिली स्वीकृति

केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर विधायक मद से 1 करोड़ 35 लाख 82 हजार 100 रुपए की लागत से 28 निर्माण कार्यो की मिली स्वीकृति

कवर्धा, 01 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कवर्धा विधानसभा के लिए 1 करोड़ 35 लाख 82 हजार 100 रुपए की लागत से 28 निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत कार्यो में विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत लेंजाखार में वर्मा समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख रुपए, ग्राम पंचायत चिमरा में महामाया मंदिर के पास मंच निर्माण कार्य के लिए 2 लख रूपए, ग्राम पंचायत तारों में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख रुपए, ग्राम पंचायत खैरबनाकला में शनिमंदिर परिसर के पास भवन निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम बोईरकछरा, ग्राम पंचायत अचानकपुर में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 99 हजार 500 रूपए, ग्राम पंचायत दुर्जनपुर में बंजारी मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत मड़मड़ा में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम पंचयात कबराटोला में मंगल भवन निर्माण के लिए 7 लाख रूपए, ग्राम पंचायत भलपहरी में सार्वजनिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत उसरवाही में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम रामचुवा के मेला स्थल में बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम डंगनिया में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम बखारीपाठ में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत जामुनपानी में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत मगरवाड़ा में महामाया मंदिर के पास भवन निर्माण के लिए 02 लाख रूपए, ग्राम पंचायत खरिया, रक्से, सिंघनपुरी जंगल, नरौधी में सतनामी समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बानो में मंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत सिंघनपुरी में मंगल भवन निर्माण के लिए 2 लाख 99 हजार 800 रूपए, ग्राम पंचायत लखनपुर में पुराना मोहल्ला के वार्ड क्र. 01 एवं 02 मेकं मिलाकर बीच में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 1 लाख 91 हजार 800 रूपए, ग्राम पंचायत नेवारीगुड़ा, लखनपुरी, नेवारी में सतनामी समाज के पास  सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपए, कवर्धा वार्ड क्रमांक 06 में बाल्मिकी समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए,वार्ड क्रमांक 17 ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे सौरा समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए और वार्ड 17 हॉलीक्रास के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक मद अंतर्गत अनुशंसित उक्त कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी क्रमशः मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा, जनपद पंचायत बोड़ला  और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका कवर्धा को बनाया गया है। निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, कार्यकर्ताओं तथा ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है तथा विधायक श्री मोहम्मद अकबर को हृदय से धन्यवाद दिया है।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button