कबीरधामकवर्धा

जनपद सदस्य मीनाक्षी आसकरण धुर्वे ने बलिदान दिवस पर किया प्रतिभा सम्मान

24 जून 2025 वीरांगना रानी दुर्गावती  के बलिदान दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 23 के जनपद सदस्य श्रीमती मीनाक्षी आसकरण धुर्वे ने अपने जनपद क्षेत्र के शासकीय शालाओं में भ्रमण कर कक्षा 5वी,8वी,10 वी में सत्र 2024 25 में सर्वोच्च अंक लेकर उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं को क्रमशः 201,501,750 रुपए के साथ सम्मान पत्र प्रदान किए l

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कुंभकरण सिंह गोंड पूर्व जनपद सदस्य ने बताया कि मीनाक्षी आसकरण धुर्वे ने अपने घोषणा पत्र में क्षेत्र के शासकीय शालाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने प्रतिभा वान छात्रों का सम्मान कर प्रोत्साहित करने शिक्षा प्रोत्साहन राशि की स्वयं द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाना घोषित है l इसी कड़ी में इस वर्ष का सम्मान राशि 24 जून 2025 वीरांगना महारानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस के अवसर पर दिया गया

जिसमें प्राथमिक शाला रेंगाखार खुर्द कु आराध्या लांझी पिता संतोष लांझी

प्राथमिक शाला कोड़ा र, कु नीलेश्वरी पटेल पिता गोविंद पटेल,

प्राथमिक शाला नयापारा रेंगाखार खुर्द समर पटेल पिता आनंद पटेल ,प्राथमिक शाला बरपेला टोला कु कीर्ति पटेल पिता नीलम पटेल , प्राथमिक शाला नेवारी कु मधु यादव , पिता गोविंद ,प्राथमिक शाला जोराताल कु आयुषी जायसवाल पिता रूपचंद जायसवाल, प्राथमिक शाला तालपुर मुस्कान धुर्वे

पूर्व माध्यमिक शाला रेंगाखार कु अहिल्या पटेल पिता रजनू पटेल ,

पूर्व माध्यमिक नेवारी कु रितेश्वरी धुर्वे पिता कुंजकरण धुर्वे ,

ज्योति पटेल पिता मनकु पटेल ,

 

हाइस्कूल नेवारी कु राजमती पटेल पिता कोदू राम पटेल

Ps अमलीडीह

आदि क्षेत्र के बच्चों को सम्मानित किया l

इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय,एकलव्य आवासीय विद्यालय,प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन होने पर 1000/ शिक्षा प्रोत्साहन राशि दिया जाना घोषित है l

उक्त अवसर पर

श्रीमती मीनाक्षी आसकरण धुर्वे जनपद सदस्य,संकुल समन्वयक संजीव कुमार शर्मा ,साहिना कुरैशी ,

श्रीमती बोधेश्वरी शर्मा ,सुरेश कुमार श्रीवास्तव ,श्रीमती सोनुसिंह परिहार ,श्री मति रामेश्वरी धुर्वे ,श्रीमतीअनिता दिवेदी, श्रीमती मनोरमा पांडे ,श्री मति शशि टेकाम ,श्री मति अनीता ठाकुर ,

श्रीमती प्रियंका धुर्वे,संतोष लांझी रजनू पटेल ,उर्मिला मानिकपुरी विद्या मानिकपुरी , कली राम धुर्वे , रामजी धुर्वे, मनोहर धुर्वे ,सवाना धुर्वे ,पार्वती नेताम ,गीता नेताम ,देवकी धुर्वे पुष्पा ,रसपाल छेदावी,,हरी मरकाम आदि सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l

 

 

 

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button