इंदौरीकबीरधामकवर्धाकुई कुकदुरकुंडातरेगांव जंगलपंडरियापांडातराईपिपरियाबोडलारणवीरपुररेंगाखार जंगलसहसपुर लोहारा

पंडरिया विधायक भावना बोहरा की बड़ी पहल: वनांचल क्षेत्रों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने 10 पानी टैंकरों के साथ 42 लाख के निर्माण कार्यों की सौगात

[ad_1]

पंडरिया। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने वनांचल और दूरस्थ क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल संकट के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अपनी विधायक निधि से 10 स्वच्छ पेयजल टैंकरों का शुभारंभ किया। यह पहल गर्मी के मौसम में जल संकट से जूझ रहे सैकड़ों ग्रामीणों के लिए राहत लेकर आई है। इन टैंकरों की कुल लागत लगभग 25 लाख रुपये है, जो 11 ग्राम पंचायतों में वितरित किए गए हैं।

विधायक भावना बोहरा ने ग्राम पंचायत बिरहुलडीह, कांदावानी, सेन्दुरखार, अमनिया, तेलियापानी लेदरा, बदना, आगरपानी, छिंदीडीह, कुई, दमगढ़ और भेलकी में 3500 लीटर क्षमता वाले पानी टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टैंकरों का संचालन संबंधित ग्राम पंचायतों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। इससे ग्रामवासियों को अब झिरिया जैसे अशुद्ध जल स्रोतों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और स्वच्छ पेयजल उनके घरों तक पहुंचेगा।

इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा, “पेयजल हमारे जीवन का मूल आधार है और वनांचल क्षेत्रों में जल संकट देखकर हमेशा पीड़ा होती थी। आज इन टैंकरों के माध्यम से हम उन सुदूर गांवों तक स्वच्छ पानी पहुंचाने में सक्षम हो पाए हैं, जहां लोग जान जोखिम में डालकर जल लाने के लिए मजबूर थे।”

पंडरिया विधायक भावना बोहरा की बड़ी पहल: वनांचल क्षेत्रों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने 10 पानी टैंकरों के साथ 42 लाख के निर्माण कार्यों की सौगात

इसके साथ ही विधायक भावना बोहरा ने ग्राम बिरहुलडीह और मजगांव में 42 लाख 50 हजार रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। इनमें सामुदायिक भवन, सीसी रोड निर्माण और अन्य अधोसंरचना विकास कार्य शामिल हैं।

विधायक भावना बोहरा ने कहा कि पंडरिया विधानसभा के आदिवासी और वनवासी क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत वनांचल क्षेत्र में 50 किलोमीटर सड़कों का विस्तार और आवास प्लस योजना के अंतर्गत 3000 आवासों को स्वीकृति दी गई है, जो आर्थिक प्रगति की दिशा में एक मजबूत कदम है।

विधायक भावना बोहरा ने यह भी बताया कि पानी टैंकरों की उपलब्धता से अब सामाजिक, धार्मिक व पारिवारिक कार्यक्रमों में जल आपूर्ति की समस्या नहीं होगी। ग्रामीण महिलाओं को जल लाने में लगने वाले समय से मुक्ति मिलेगी, जिससे वे खेती-किसानी सहित अन्य आर्थिक गतिविधियों में अधिक सक्रिय हो सकेंगी।

उन्होंने कहा कि, “जनता के विश्वास और सहयोग से पंडरिया विधानसभा को एक आदर्श और समृद्ध क्षेत्र बनाना हमारा लक्ष्य है। हम लगातार जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देंगे और सभी वर्गों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।”



[ad_2]
Source link

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button