कामाड़बरी में आयोजित चौपाल में, जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने ग्रामीणों की, सुनी समस्याएं

कवर्धा। बोड़ला मंडल के अंतर्गत ग्राम कामाड़बरी में एक दिवसीय चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने।
चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने सड़क, बिजली, पेयजल और राशन वितरण जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
जिलाध्यक्ष चंद्रवंशी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा और शीघ्र समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी और प्रशासन दोनों का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं सुलभ हों और लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और मांग की कि इस तरह के जनसंवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएं, जिससे शासन-प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद बना रहे।
