13 से 25 अप्रैल तक अम्बेडकर जयंती मनाएगी BJP, राज्यस्तरीय कार्यशाला में तय हुई रणनीति कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का लगाया आरोप, अनुसूचित क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क अभियान

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) छत्तीसगढ़ द्वारा राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अम्बेडकर जयंती को लेकर रणनीति तय की गई। पार्टी 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रदेशभर में विविध कार्यक्रमों के माध्यम से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाएगी। इस दौरान अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाकर कांग्रेस द्वारा बाबासाहेब के साथ किए गए “उपेक्षापूर्ण व्यवहार” को उजागर किया जाएगा।
राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कार्यशाला में कहा कि भाजपा कार्यकर्ता उन वर्गों तक पहुंचेंगे जो सामान्यतः पार्टी से जुड़े नहीं होते, जैसे डॉक्टर, वकील, शिक्षक, और अनुसूचित वर्ग के नेतृत्वकर्ता। उन्होंने कांग्रेस पर डॉ. अम्बेडकर को चुनावों में हराने, संविधान सभा में रोकने और संसद में आने से वंचित करने जैसे आरोप लगाए।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि बाबासाहेब ने समाज से छुआछूत मिटाने के लिए बड़े आंदोलन किए, जबकि कांग्रेस ने लगातार उनके कार्यों और विचारों का तिरस्कार किया। वहीं, भाजपा ने डॉ. अंबेडकर के सम्मान में कई योजनाएं शुरू कीं और उनके विचारों को बढ़ावा दिया।
प्रदेश सरकार के मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि बूथ और मंडल स्तर तक पहुंचकर कार्यकर्ता गांवों में कांग्रेस की भ्रामक राजनीति और डॉ. अम्बेडकर के साथ हुए अन्याय की जानकारी लोगों को देंगे। उन्होंने अनुसूचित जाति व जनजाति बहुल क्षेत्रों में विशेष जोर देने की बात कही।
कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं डॉ. अंबेडकर की विचारधारा के मार्ग पर चल रहे हैं और पूरा देश संविधान के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने बताया कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर भी अप्रैल माह में सभी जिलों में जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में तथा जहां विधायक नहीं हैं वहां संगठन कार्यक्रम आयोजित करेगा।
कार्यक्रम संयोजक व रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने बताया कि जयंती कार्यक्रमों की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर की वर्चुअल बैठक से हुई थी, फिर केंद्रीय कार्यशाला संपन्न हुई और अब राज्य कार्यशाला के बाद जिलों और मंडलों में भी प्रशिक्षण एवं आयोजन किए जाएंगे।
