खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
चुनावी अपडेट: छत्तीसगढ़ में ईवीएम की जगह बैलट पेपर से होंगे चुनाव, 7 जनवरी के बाद कभी भी लग सकती है आचार संहिता
रायपुर। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब ईवीएम की जगह बैलट पेपर से कराए जाएंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने इस संबंध में बड़ा बयान देते हुए कहा कि ईवीएम मशीनों की तैयारी में समय लगने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
मंत्री अरुण साव ने बताया कि 7 जनवरी के बाद किसी भी समय आचार संहिता लागू हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनावों को जल्द से जल्द कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
मंत्री ने आगे बताया कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग को इसकी सूचना भेजी जाएगी। महापौर के लिए 7 तारीख निर्धारित की गई है, जिसके बाद चुनावी प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
सरकार ने नियमों और कानूनों में बदलाव करते हुए नई व्यवस्था लागू की है। चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है, ताकि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सकें।