कबीरधामकवर्धा

भाजपा राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव समर्पित : सांसद संतोष पांडेय* 

** भाजपा के 46 वें स्थापना दिवस पर विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन पीजी कालेज के ऑडिटोरियम में संपन्न

lकवर्धा l भाजपा के 46 वें स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई l सम्मेलन के मुख्य वक्ता व राजनांदगांव लोक सभा के सांसद संतोष पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वाहन किया जाता है। सांसद ने कहा कि पार्टी के लिए सत्ता नही, राष्ट्र प्रथम होता है l पूर्व पीएम अटल बिहारी व पीएम नरेंद्र मोदी के समर्पण और कड़ी मेहनत से आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प और कार्यशैली से भारत आज आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कोरोना काल के दौरान जब पूरा विश्व सदमे में थी l उस समय हमारे देश के वैज्ञानिक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैक्सीन बनाने में लगे थे l भारत में बनी वैक्सीन 98 देशो में भेजी गई, कई पड़ोसी देशों को मुक्त में वैक्सीन उपलब्ध कराए गएl इससे पहले वैक्सीन के लिए हम विदेशों पर निर्भर हुआ करते थेl आज प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में हम उन तमाम वस्तुओं पर आत्मनिर्भर होते जा रहे हैं l जिन पर कभी हमारा देश दूसरे देशों पर आश्रित हुआ करती थी l उन्होंने कहा 2047 तक हमारा देश आत्म निर्भर हो जाएगा l उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से अब तक बीते इन अल्प काल में ना केवल अर्थ व्यवस्था को दुरूरत किया बल्कि विश्व स्तर पर पर्यावरण सुधार के अभियान चलाया है l सांसद ने बताया हमारा देश इंटरनेट, अक्षय ऊर्जा, जैव ईंधन, ग्रीन हाइड्रोजन से भरपूर ऊर्जा हमको मिलने वाली है l हाल ही में 964 करोड़ की लागत से राजनांदगांव क्षेत्र में सोलर ऊर्जा का प्लांट लगाया गया है l इसकी बिजली हम रेलवे को बेंच रहे हैं l ऐसे ही हमारा देश आने वाला समय में आत्मनिर्भर हो जाएगा l उन्होंने कहा मोदी सरकार देश हित में गुड गवर्नेश व समरसता के साथ देश को गति देने का काम कर रही है l उन्होंने सक्रिय सदस्यों से केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की आग्रह किया l

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र चन्द्रवंशी ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को सांगठनात्मक विषयों पर समीक्षा की l उन्होंने कार्यकर्ताओं संगठन द्वारा 6 से 14 तक दिए गए प्रकल्पों बूथ समिति की बैठक, मंदिर, अस्पताल, स्कुल, गलियों की स्वच्छस्ता, लाभर्थियों से मुलाक़ात उनसे बात चित, समाज के मुखिया से मेल मुलाक़ात, उनके घर भोजन, भाजपा के झंडो के साथ गलियों में यात्रा, संध्या में ग्रामीणों या वासियों की चौपाल लगाने व गांव -बस्ती चलो अभियान को

निर्धारित समय में पूर्ण करने को कहा l

जिला भाजपा के उपाध्यक्ष तथा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन के संयोजक जसविंदर बग्गा ने अपनी बातें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के संदेशों से प्रारंभ किया l अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, और कमल खिलेगा l उन्होंने कहा भाजपा के कार्यकर्ता ही वो दधीचि है, जिन्होंने राष्ट्र व धर्म रक्षा के लिए अपनी हड्डियां गलाई l जिसके ऊपर आज बीजेपी पंच से लेकर संसद तक अपनी सरकार बनाई है l श्री बग्गा ने कहा कार्यकर्ता पूरे जीवन अटूट संघर्ष करते हुए पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाएं जो पार्टी 1980 में शून्य से प्रारंभ हुई थी l आज 45 वर्ष के राजनीतिक सफर में उत्कर्ष को प्राप्त किया है l उसका एक ही ध्येय रहा है राष्ट्र प्रेम और धर्म की रक्षा के लिए तन समर्पित, मन समर्पित और ये जीवन समर्पित की भाव है l सक्रिय कार्यकर्त्ता सम्मलेन के मौके पर अशोक चंद्रवंशी ने देश में हुए बदलाव और विकसित भारत पर विस्तार से जानकारी दी l सक्रिय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में संगठन सह प्रभारी अंजू राजपूत, मोतीराम चंद्रवंशी, डॉ सियाराम साहू,महामंत्री द्वय क्रांति गुप्ता, संतोष पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष रुपेश जैन, चन्द्रकुमार सोनी समेत जिला, जनपद, नगर पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य व बड़ी संख्या में जिले भर से आमंत्रित भाजपा के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे l

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button