क्राईम (अपराध)

CGMSC घोटाले में दो MD समेत पांच गिरफ्तार, 28 मार्च तक EOW की हिरासत में भेजे गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) में करोड़ों के घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने दो महाप्रबंधक और एक उप संचालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को बसंत कौशिक, डॉ. अनिल परसाई, शिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनकर और दीपक बांधे को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को 28 मार्च तक EOW की हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान

जांच में सामने आया कि मोक्षित कॉरपोरेशन, CB कॉरपोरेशन, रिकार्डर्स एंड मेडिकेयर सिस्टम, HSIDC और श्री शारदा इंडस्ट्रीज ने पूल-टेंडरिंग के जरिए रीएजेंट और मशीनों की खरीद में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान पहुंचाया।

WhatsApp Image 2025 03 22 at 2.21.59 PM

इन धाराओं में केस दर्ज

आरोपियों के खिलाफ धारा 409, 120B भादवि और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1)A, 13(2), 7(C) के तहत केस दर्ज किया गया है।

ब्लैकलिस्ट हुई कंपनियां

CGMSC घोटाले के बाद मोक्षित कॉरपोरेशन और अन्य कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।




Source link

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button