छत्तीसगढ़: IIM रायपुर में पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम शुरू, सीएम विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया उद्घाटन

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 22 और 23 मार्च को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों को सुशासन और नेतृत्व कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विधायकों को मिलेगा सुशासन का प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस कार्यक्रम में विधायकों को सुशासन के गुर सिखाएंगे। इसके अलावा, IIM रायपुर के विशेषज्ञ भी नीति निर्माण, प्रशासनिक दक्षता और लोकहितकारी निर्णय लेने की प्रक्रिया पर प्रशिक्षण देंगे।
नेता प्रतिपक्ष समेत कई विधायक हुए शामिल
इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित विभिन्न दलों के विधायक मौजूद हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य विधायकों को प्रभावी प्रशासनिक और नेतृत्व कौशल प्रदान करना है, जिससे शासन व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाया जा सके।
