
कवर्धा,,,,,,श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई पदाधिकारी एवम सदस्यों द्वारा नवीन पदस्थ कलेक्टर l गोपाल वर्मा से सौजन्य मुलाकात करते हुए जिला कबीरधाम में पदस्थ होने पर बधाई दी गई और सांथ ही जिले की कुछ वस्तु स्थिति से भी अवगत कराया गया ,, जिससे कलेक्टर महोदय द्वारा श्रमजीवी संघ के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया,, और यह भी आस्वासन कलेक्टर द्वारा पत्रकारों को दिया गया कि जिले की स्थिति चाहे किसी भी पहलू पर हो गौर करते हुए आगे आमजन जनता की समस्याओं को हल किया जाएगा ,, उक्त अवसर पर उपस्थित पत्रकार गण जिला अध्यक्ष अमिताभ नामदेव,,कवर्धा ब्लॉक अध्य्क्ष ब्रजेश गुप्ता , रुओएश चंद्रवंशी,, ,बसंत नामदेव ,, ऋषिकांत कुंभकार ,पदमराज सिंह ठाकुर , उपस्थित रहे,,
