कबीरधामकवर्धा

शिकायत के बाद जल विभाग की टीम फाल्ट ढूंढने निकली: केबल मशीन से फूटी अंडरग्राउंड पाइपलाइन, 2 हजार घरों में आया गंदा पानी

शहर के अंबेडकर चौक के पास अंडर ग्राउंड केबल मशीन ने मुख्य पाइप लाइन फोड़ दी। इसके चलते गुरुवार सुबह 2 हजार से ज्यादा घरेलू नलों में मटमैले पानी की सप्लाई हो गई। नलों से निकला पानी इतना मटमैला था कि इसे पीना तो दूर नहाने के उपयोग में भी नहीं लाया जा सका, लोगों को परेशानी हुई।

नलों से मटमैला पानी आने पर लोगों ने नगर पालिका में इसकी शिकायत की। इसके बाद नपा के जल विभाग की टीम फाल्ट ढूंढने में लग गई। अंबेडकर चौक पर एक निजी हॉस्पिटल के सामने मुख्य पाइपलाइन में लीकेज से सतह पर नमी दिखने पर फॉल्ट का पता चला। नपा इंजीनियर वीरेंद्र नवघरे ने बताया कि पाइपलाइन में लीकेज को सुधार लिया गया है। लीकेज के कारण मुख्य पाइपलाइन में मिट्टी, मुरुम घुसने के कारण शाम के वक्त सप्लाई के दौरान भी मटमैला पानी आने की शिकायत आम रही।

5जी सर्विस- बिछा रहे अंडरग्राउंड केबल

कवर्धा शहर में प्राइवेट मोबाइल कंपनी 5जी सर्विस देने जा रही है। इसी के लिए बोरिंग मशीन से जमीन में अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का काम चल रहा है। अंडर ग्राउंड केबल बिछाने के लिए नगर पालिका से अनुमति लेते समय शहर में कहां- कहां पाइप लाइन गुजरी है, उसका ब्लू प्रिंट भी लिया है। इसके बावजूद केबल बिछाने के दौरान पाइपों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

लेटलतीफी- मियाद पूरी फिर भी प्लांट शुरू नहीं

शहर में पेयजल सप्लाई के लिए नए वाटर फिल्टर प्लांट का ठेका नागपुर की मल्टी अर्बन कंपनी ने लिया है। मियाद खत्म होने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है। दिसंबर 2019 में काम शुरू हुआ था, जिसे अप्रैल 2021 तक पूरा कर लिया जाना था। 7 महीने अतिरिक्त समय गुजर गया, लेकिन प्लांट शुरू नहीं हो पाया है। इससे पूर्व एक अन्य कंपनी ने ठेका लिया था, उसकी वजह से भी लेटलतीफी हुई।

लीकेज- नए फिल्टर प्लांट की टेस्टिंग में भी परेशानी

शहर से करीब 5 किमी दूर खैरबना कला में 26 कराेड़ रुपए की लागत से नया वाटर फिल्टर प्लांट बना है। फिल्टर प्लांट का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन चालू नहीं हुआ है। पिछले 4- 5 महीने से लगातार पाइप लाइन की टेस्टिंग ही की जा रही है। इस दौरान नए पाइप लाइन में लगातार लिकेज देखने को मिल रहा है। दो दिन पहले लालपुर रोड पर एसपी ऑफिस के पास चेंबर से पानी का फव्वारा फूट पड़ा।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button