कवर्धा, 21 जनवरी 2025। नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, और मतदान तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने कबीरधाम जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को अवकाश के दिनों में भी खुले रखने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में बताया गया है कि कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया गया है कि अवकाश के दिनों में भी डाक प्राप्त करने के लिए कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर कार्यालय को सूचित किया जाए। सभी कार्यालय प्रमुखों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधिनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के निवास का पूर्ण पता और दूरभाष जानकारी कार्यालय में रखें, ताकि किसी भी समय निर्वाचन संबंधी डाक की तामिली की जा सके। इसके अतिरिक्त, कार्यालय प्रमुख को यह निर्देश दिया गया है कि जब भी उनके अधीनस्थ कर्मचारी शासकीय कार्य से जिला मुख्यालय में आते हैं, तो वे सहायक अधीक्षक और अधीक्षक जिला कार्यालय से संपर्क कर डाक प्राप्त करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
Related Articles
Check Also
Close
- तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूरFebruary 13, 2023