पीढ़ियों से काबिज जमीन का मालिकाना हक दिलाने वाली स्वामित्व योजना का शुभारंभ, 7,025 संपत्ति कार्ड वितरित
कवर्धा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत कबीरधाम जिले में 7,025 संपत्ति कार्ड वितरित किए गए। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का शुभारंभ श्रम, उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया और विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से संवाद किया।
प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीणों को उनके घरों और संपत्ति का मालिकाना हक देने के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का माध्यम बनी है। उन्होंने कहा कि इन दस्तावेजों से ग्रामीण बैंक ऋण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगे। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताते हुए कहा कि यह योजना पीढ़ियों से अपनी जमीन पर काबिज ग्रामीणों को पूर्ण मालिकाना हक और दस्तावेज प्रदान कर रही है।
113 गांवों में वितरण
जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि जिले के 113 गांवों के लिए 7,025 संपत्ति कार्ड तैयार किए गए हैं। कुल 838 गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट, जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।