खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
राजधानी में सिग्नल जम्प का कहर: भगत सिंह चौक पर तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में महिला की गई जान

राजधानी रायपुर के भगत सिंह चौक पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार अल्टो कार ने सिग्नल जम्प कर रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ई-रिक्शा पलट गया और सड़क पार कर रही एक महिला उसकी चपेट में आ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा पलटकर महिला पर जा गिरा। महिला ई-रिक्शा के नीचे दब गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें घटना की पूरी तस्वीर साफ दिखाई दे रही है।
पुलिस ने इस मामले में अल्टो कार चालक और ई-रिक्शा चालक दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
