
*कवर्धा* — छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होकर उनके रायपुर आगमन पर जिला क्रिकेट संघ कवर्धा ने उनका स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में स्वागत एवं अभिनंदन किया । रायपुर स्थित होटल से शेमरॉक में आयोजित स्वागत तथा अभिनंदन कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ कवर्धा के सचिव बलबीर खनूजा के नेतृत्व में जिला क्रिकेट संघ कवर्धा के वरिष्ठ सदस्य संजय देसाई सह सचिव संजय तिवारी तिवारी, सेलेक्टर कमलेश पाठक, सदस्य शैलेश सूर्यवंशी एवं दीपक विश्वकर्मा ने प्रभतेज सिंह भाटिया से मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । सचिव बलबीर सिंह खनूजा ने जिला क्रिकेट संघ,कवर्धा छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ,रायपुर के सहयोग से कवर्धा जिले में क्रिकेट की गतिविधियों को संचालित करता है । संघ के सचिव खनूजा ने यह भी बताया कि श्री प्रभतेज सिंह भाटिया ने बीसीसीआई में पहले काउंसलर के पद प्राप्त किया । बीसीसीआई के प्रवेश के बाद प्रभतेज सिंह अपने व्यवहार और नेतृत्व क्षमता, कुशल प्रबंधन, कौशल आदि के कारण अब बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत होकर बीसीसीआई के वित्तीय गतिविधियों को संचालित करेंगे । यह छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का विषय है कि विश्व में क्रिकेट के सबसे धनाढ्य संस्था बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष होना ही अपने आप में गर्व का विषय है । उनका कोषाध्यक्ष बनाना छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा मौका है कि अब छत्तीसगढ़ क्रिकेट पहचान और प्रसिद्धि दिलाने में प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । प्रभतेज जी के बीसीसीआई कोषाध्यक्ष बनने से छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ राज्य के सभी खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी गर्व एवं खुशी महसूस कर रहे हैं । सभी को उम्मीद है कि प्रभतेज सिंह के बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बनने से छत्तीसगढ़ क्रिकेट के क्षेत्र में अभूतपूर्व स्थान बनाने में मदद मिलेगी।
