
कवर्धा- क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष पौष पूर्णिमा को मां शाकंभरी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है lमीनाक्षी आसकरण धुर्वे जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 23 कवर्धा ने अपने क्षेत्र के ग्राम जोराताल, रेंगाखार कोडार , बरपेलाटोला में मां शाकंभरी जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किये l
ग्राम पंचायत बरपेला टोला में प्रत्येक वर्ष मां शाकंभरी मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना होती है l पूरे नौ दिन सेवा भजन मंडली के द्वारा सेवा जस गीत गा कर माता की आराधना किया जाता है और आज अष्टमी पर्व होने के कारण भक्त जनों ने अठवाही चढ़ाया l मन्दिर परिसर में भक्तों का हुजूम लगा हुआ था l भक्ति में सराबोर दिखे l
शाकंभरी माता दरबार में मीनाक्षी आसकरण धुर्वे जनपद सदस्य , सीता लांझी सरपंच ,ग्राम प्रमुख माखन पटेल ,ओरसन पटेल , तुलसा पटेल ,भगवानी पटेल , गुनी पटेल ,गणपत पटेल ,रामकुमार पटेल, लाला पटेल ,कचरू पटेल,घूरे पटेल, चैतू पटेल,दुखी पटेल,मैतू पटेल,चैन पटेल ,धन्नू पटेल, कृष्णा पटेल, जनक राम जायसवाल,धनीदास मानिकपुरी,सहस राम पटेल, युवराज पटेल, परस पटेल,गोकुल सोनी, जोहान पटेल,गिरधारी पटेल,खेलन पटेल,सुंदर पटेल, कोदू राम पटेल,दौलत पटेल, बिसाहू पटेल, रमेश पटेल सहित सैकड़ों के संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे l
