कबीरधामकवर्धा

देश का नव निर्माण हो या पुनर्निर्माण मजदूरों का योगदान महत्वपूर्ण है

भाजपा शहर मण्डल ने मजदूर दिवस मजदूरों को बांटे मट्ठा/लस्सी और स्वल्पाहार कराया!

कवर्धा- किसी भी देश का नव निर्माण हो चाहे पुनर्निर्माण हो इस देश में मजदूरों का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है ,बिना मजदूरों के इस देश में कोई भी कार्य संभव नहीं हो सकता है। चाहे हमें सुई भी बनाना हो चाहे एरोप्लेन बनाना हो हमें मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है ,और इन मजदूरों के बदौलत ही हम अपने बड़े-बड़े घर में रहते हैं, इन मजदूरों का सम्मान हर समय करने की आवश्यकता है ।आज मजदूर दिवस के अवसर पर भारतीय जनता शहर मण्डल के द्वारा नगर पालिका परिषद में कार्य करने वाले मजदूरों का सम्मान कर इस भीषण गर्मी से राहत देते हुए लस्सी और मट्ठा औऱ स्वल्पाहार का वितरण किया गया!

इस अवसर पर शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने देश निर्माता को सम्बोधित करते हुवे कहा कि मजदूर इस देश की नींव है ,यदि नींव को हटा दिया जाए तो देश मजबूती के साथ खड़ा नहीं हो सकता, क्योंकि देश के सभी निर्माण मजदूरों के हैं हाथों होता है ,यदि मजदूर अपने कंधों से निर्माण को हटा दे तो कोई भी व्यक्ति सुखी नहीं रह सकता, हमें मजदूरों का सम्मान एक पढ़े-लिखे व्यक्ति के समान ही करना चाहिए, उनसे भेदभाव करने की जरूरत नहीं है।

 

नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने मजदूरों का सम्मान करते हुए कहा कि शहर में हम जब सुबह उठते हैं उसके साथ ही हमें सफाई की आवश्यकता होती है, और सफाई करने वाला व्यक्ति ही एक मजदूर होता है, यदि हम उसे सफाई वाले व्यक्ति को व्यक्ति का तिरस्कार करेंगे तो हम कभी भी स्वस्थ और सुखी नहीं रह सकते ,इसलिए हम सबको समझना होगा कि मजदूरों का सम्मान हर समय हर क्षण करने की आवश्यकता है, तब कहीं जाकर हमारा कार्य सुगमता से सरलता से हो सकता है ।

 

इस अवसर पर शहर मण्डल महामंत्री,रिंकेश वैष्णव,पियूष टाटिया,सुनील दोषी,अनिल साहू,रामकुमार ठाकुर,रघुनाथ योगी,हर्ष खुराना,

सहित भारतीय जनता शहर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button