चिल्फी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 12 किलो से ज्यादा गांजा बरामद, दो आरोपी हत्थे चढ़े!
कबीरधाम। चिल्फी थाना एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में 12.130 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,20,000 है। इस मामले में दो आरोपियों, नरेंद्र कामड़े (22 वर्ष) निवासी दोशीटोला, थाना बिरसा, जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) और नारायण यादव (28 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 08, गंडई, जिला खैरागढ़ (वर्तमान पता: दोशीटोला, थाना बिरसा, जिला बालाघाट) को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
बीते 26 दिसम्बर को सायबर सेल को सूचना मिली कि रेंगाखार-चिल्फी तिराहे पर दो व्यक्ति संदिग्ध बैग के साथ ग्राहक की तलाश में खड़े हैं। सूचना पर थाना चिल्फी और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ा।
गांजा बरामद
जांच के दौरान आरोपियों के बैग से खाकी टेप से लिपटे 6 पैकेट बरामद हुए, जिनमें कुल 12.130 किलोग्राम गांजा पाया गया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इसे बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में खड़े थे।
प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को भेजा गया जेल
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 42/24 धारा 20(B)(ii)(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना चिल्फी के निरीक्षक उमाशंकर राठौर और उनकी टीम, सायबर सेल के निरीक्षक आशीष कंसारी, प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू, वैभव सिंह कलचुरी, पियुष मिश्रा, आरक्षक अमित ठाकुर, आकाश राजपूत, और शैलेन्द्र निषाद ने अहम भूमिका निभाई।