कबीरधामकवर्धा

*शिक्षकों के कौशल उन्नयन हेतु पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा एक दिवसीय मंथन स्मार्ट टीचर कार्यशाला का आयोजन

*शिक्षकों को बेहतर मार्गदर्शन मिलने से हमारे विद्यार्थियों का भी होगा सम्पूर्ण मानसिक विकास : भावना बोहरा

*शिक्षा, सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं क्षेत्र के विकास हेतु लगातार पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में सराहनीय प्रयास एवं पहल की जा रही है। क्षेत्रवासियों को उनकी रुचि अनुरूप शिक्षा एवं जानकारी प्राप्त करने हेतु विधानसभा के 75 ग्राम पंचायतों लाइब्रेरी स्थापना की घोषणा के बाद अब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए उनके द्वारा “मंथन स्मार्ट टीचर” एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम, कवर्धा में किया गया। इस कार्यशाला में खुद भावना बोहरा ने शिक्षकों के साथ संवाद कर विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम लाने व शिक्षा को और बेहतर बनाने से लेकर उसमें सुधार व बेहतर मैनेजमेंट एवं स्मार्ट क्लास सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान अनुभवी व प्रख्यात कैरियर काउंसलर एवं साइकोलॉजिस्ट डॉ. अजीत वरवंडकर ने भी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।

 

इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि हमारे शिक्षकों के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। वे क्षेत्र की प्रगति के साथ ही इसके सूत्रधार हमारे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अथक परिश्रम करते हैं,उनके ज्ञान का विस्तार करते हैं। वर्तमान समय में हमारी शिक्षा आधुनिकता एवं टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ रही है,ऐसे में हमारे शिक्षक भी स्मार्ट और टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही अच्छे परिणाम भी हमें प्राप्त हो सकते हैं।आज इसी उद्देश्य से हमने मंथन स्मार्ट टीचर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें हमारे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के साथ हमने संवाद किया। कैसे हम शिक्षा को तकनीक के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण दें, क्लास रूम मैनेजमेंट, आगामी परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने व पाठ्यक्रम के संबंध में चर्चा की। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति व शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन के संदर्भ में भी इस कार्यशाला में सार्थक संवाद हुआ है वहीं मुख्य वक्ता डॉ. अजीत वरवंडकर जी ने भी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया और उनके मन मे निहित प्रश्नों और दुविधाओं का समाधान भी किया।

 

भावना बोहरा ने आगे कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमारा प्रयास है कि हम शिक्षक व विद्यार्थियों के मध्य एक बेहतर सामंजस्य स्थापित कर सके। शिक्षकों को भी समय-समय पर वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं, पद्धतियों और पाठ्यक्रम को समय पर पूर्ण कर परिणामों को बेहतर लाने के संदर्भ में संवाद का यह एक अच्छा माध्यम है। हमें विश्वास है कि इस कार्यशाला के माध्यम से हमारे शिक्षकों को नए अनुभव प्राप्त होंगे जिससे हमारे आने वाली पीढ़ियों के भविष्य और भी उज्ज्वल होगा। इसके लिए हम ऐसे प्रयास निरन्तर करते रहेंगे।

 

पूर्व संसदीय सचिव  सियाराम साहू ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विधायक भावना बोहरा द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहें हैं। आज का भी यह कार्यक्रम अपने आप मे बहुत ही महत्वपूर्ण और अनूठा है जिसके लिए मैं उन्हें बहुत बहुत बधाई देता हूँ और ऐसे प्रयासों की जितनी सराहना की जाय वह कम है। आज के इस कार्यक्रम में जिस प्रकार विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर संवाद किया गया साथ ही शिक्षकों को भी इसके लिए सटीक मार्गदर्शन दिया गया वह अपने आप मे एक बेहतरीन प्रयास है।

 

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा उनका अभिनंदन किया एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। इस दौरान कार्यशाला में शिक्षकों ने बहुत से प्रकार की एक्टिविटी में भी सहभागिता निभाई। शिक्षकों के लिए विशेष प्रकार के आयोजन भी किये गए थे जिसमें कैसे हम शिक्षा के विस्तार के साथ ही क्लासरूम मैनेजमेंट व बच्चों को परीक्षा के समय उन्हें एकाग्र होकर शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिल सके। कार्यशाला में आये सभी शिक्षकों ने कहा कि आज के कार्यशाला में हमें बहुत से चीजे सीखने को मिली है। इस कार्यशाला से हम जो भी अनुभव लेकर जा रहें हैं उसे हम जरूर अपने-अपने विद्यालयों में उसका पालन करेंगे। हम पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी को भी साधुवाद देते हैं कि उनके द्वारा लगातार शिक्षा और शिक्षा से जुड़े हर सुविधाओ व हम सभी शिक्षकों के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

 

कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. अजीत वरवंडकर ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में शिक्षकों के कौशल उन्नयन के साथ-साथ बच्चों के बेहतर भविष्य के उद्देश्य से पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी द्वारा इस कार्यशाला के आयोजन हेतु मैं उन्हें बधाई देता हूँ। ऐसी अनूठे प्रयासों से ही हम शिक्षा के माध्यम से समाज मे सकारात्मक परिवर्तन लाने में जरूर सफल होंगे और आज के इस कार्यशाला का शिक्षकों को शत प्रतिशत लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मैं भावना बोहरा जी द्वारा एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपने क्षेत्र के विकास, जनसेवा के कार्यों एवं विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे सराहनीय प्रयासों के लिए भी उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

 

इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव  सियाराम साहू , कवर्धा जनपद उपाध्यक्ष  बीरेंद्र साहू जी, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष  रूपेश जैन , सीताराम साह  राजू पारख जी,धरमपाल कौशिक जी,जिला शिक्षा अधिकारी, तीनों विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button