कबीरधामकवर्धा

युवा ब्राम्हण समाज कवर्धा के द्वारा विशाल कन्या भोज का आयोजन वीर सावरकर भवन मे.

 

युवा ब्राम्हण समाज कवर्धा के द्वारा विशाल कन्या भोजन का आयोजन वीर सावरकर भवन मे.

कवर्धा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा ब्राम्हण समाज कवर्धा के तत्वावधान में नवरात्रि के नवमी तिथि रामनवमी के पावन पर्व मे विशाल कन्या भोजन का आयोजन वीर सावरकर भवन कवर्धा में किया गया जिसका विधीवत कन्याओं का पूजन कर उद्घाटन राजनांदगांव लोकसभा के लोक प्रिय सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी कवर्धा नगर पालिका के सम्माननीय अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा जी एवं समाज के प्रमुख टी आर तिवारी जी विनोद तिवारी जी श्री गणेश तिवारी प्रभाकर शुक्ला जी राजेश तिवारी जी नंदकुमार शर्मा जी युवा ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष डाक्टर आनंद मिश्रा जी के गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

सभी समाज के कन्याओं का पूजन कर भोजन प्रसाद एवं उपहार स्वरूप सामाग्री प्रदान किया है जिससे बच्चों में ख़ुशी का माहौल है युवा ब्राम्हण कवर्धा के द्वारा लगातार इस प्रकार का सामाजिक कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है ।

युवा ब्राह्मण समाज कवर्धा के द्वारा कन्या भोजन का आयोजन लगातार 3 वर्षों से किया रहा है।

इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी के द्वारा प्रशंसा किया गया एवं नगरपालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा एवं माननीय मंत्री जी के नीज सचिव श्री किरतन शुक्ला ने सभी युवा ब्राम्हण समाज के पदादाधिकारियों का भूरी भूरी प्रशंसा किया तथा सभी ने मार्गदर्शन आशिर्वाद प्रदान किया युवा ब्राम्हण समाज कवर्धा के द्वारा पूर्व में भी महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान भोलेनाथ माता पार्वती विवाह बारात कार्यक्रम में सभी बरातियों के लिए जलपान शर्बत का व्यस्था किया गया था तथा हिन्दू नववर्ष के दिन भी लस्सी शर्बत नासता का व्यवस्था किया गया था इसकेे पूर्व भी भगवान परशुराम के जन्म जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में फल वितरण का आयोजन किया गया था इस प्रकार युवा ब्राम्हण समाज कवर्धा अन्य समाज एवं अन्य लोगों के लिए प्रेरणा देने एव उत्कृष्ट कार्य करने का परिचायक है। उक्त सभी कार्यक्रम जिला ब्राम्हण समाज एव युवा ब्राम्हण समाज कवर्धा के सहयोग से किया जाता है जिसमें समाज के सभी लोगों के द्वारा दान प्रदान कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस  विशाल कन्या भोजन के आयोजन में युवा ब्राम्हण समाज कवर्धा के अध्यक्ष आनंद मिश्रा उमेश पाठक अभिषेक पाण्डेय भावेश मिश्रा राजेश पांडेय संजय तिवारी विपीन शर्मा दुर्गेश पाण्डेय पंकज तिवारी श्रीकांत उपाध्याय सौरभ शर्मा एवं अन्य ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियों का अहम भूमिका रहा।उक्त कार्यक्रम में विशेष रुप से सर्व श्री चंद्रिका चौबे अध्यक्ष ब्राम्हण समाज कवर्धा टी आर तिवारी विनोद तिवारी प्रभाकर शुक्ला नंदकुमार शर्मा प्रमोद शुक्ला श्रीमती मधु तिवारी सिद्ध तिवारी वेदनारायण तिवारी चन्द्रशेखर शर्मा शैलेन्द्र उपाध्याय मनीष मिश्रा महेश मिश्रा एवं समाज प्रमुख लोग महिला पुरुष युवा बच्चे काफ़  संख्या में उपस्थित थे।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button