उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल से दिव्यांग जयराम को मिली ट्राईसाइकिल और रोलेटर, स्कूल जाना हुआ आसान
कवर्धा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की संवेदनशील पहल से कवर्धा विकासखंड के ग्राम मनिकचौरी निवासी दिव्यांग जयराम यादव के जीवन में खुशी लौट आई है। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज कवर्धा विधायक कार्यालय में जयराम को रोलेटर और ट्राईसाइकिल प्रदान की गई।
दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले जयराम को अब स्कूल जाने में किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। पहले, शारीरिक चुनौतियों के कारण उसे स्कूल आना-जाना कठिन लगता था, लेकिन इस सहायता ने उसकी परेशानी को दूर कर दिया है। ट्राईसाइकिल मिलने से उसका आत्मविश्वास बढ़ा है और वह अब बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकता है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांग और कमजोर वर्गों की मदद करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति को समान अवसर और साधन उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है ताकि कोई भी व्यक्ति अपने सपनों को साकार करने से वंचित न रह जाए।”
जयराम के पिता गणेश यादव ने उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता उनके परिवार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “इस पहल से जयराम का भविष्य उज्जवल और सरल होगा।”
श्री शर्मा की यह पहल जिले के अन्य दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों को भी प्रेरित कर रही है। उनके प्रयास यह सुनिश्चित करते हैं कि हर व्यक्ति को समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिले।