रायपुर में सनसनी: खदान कर्मचारी की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड जुटे जांच में
रायपुर। राजधानी से लगे मंदिर हसौद के ग्राम बहना काड़ी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। खदान पारा के पास झाड़ियों में छिपा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीण महिलाओं ने लकड़ी और गोबर कंडा इकट्ठा करते समय शव देखा और शोर मचाया। सूचना मिलने पर सरपंच ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मृतक की पहचान रमेश काल (पिता छोटे काल), निवासी सीधी, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। वह खदान में हेल्पर का काम करता था, जिसे बंसल अग्रवाल द्वारा किराए पर संचालित किया जा रहा है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि रमेश की हत्या धारदार हथियार से सिर के पीछे वार कर की गई। हत्या के बाद शव को करीब 10 फीट तक घसीटकर झाड़ियों में छिपाया गया।
मंदिर हसौद सीएसपी, क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।