सावधानी हटी, दुर्घटना घटी: थ्रेसर मशीन ने छीन ली महिला किसान की जान!
कवर्धा। सावधानी न बरतने पर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जब बरेड़ा गांव में महिला किसान थ्रेसर मशीन में फंस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कवर्धा में इस समय धान खरीदी चल रही है, और किसान अपनी फसल बेचने के लिए सोसायटियों में पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में किसान धान मिंजाई के काम में जुटे हुए हैं। सोमवार को बरेड़ा गांव में एक महिला किसान धान मिंजाई कर रही थी, तभी अचानक उसकी साड़ी थ्रेसर मशीन के पट्टे में फंस गई। महिला ने खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसका शरीर पूरी तरह से मशीन की चपेट में आ गया। इस हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस थाना रेंगाखार के प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि मर्ग कायम किया गया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। महिला किसान के परिवार में गहरा दुख है और गांव में मातम पसरा हुआ है।