दिनांक 17/11/2024 को जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 23 के आश्रित ग्राम पंचायत नेवारी एवं रेंगाखार खुर्द में जनपद के पंद्रहवें वित्त एवं जनपद निधि से विभिन्न निर्माण कार्यों का श्री मति इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी माननीया अध्यक्ष एवं श्री मति मीनाक्षी आसकरण धुर्वे जनपद सदस्य ने भूमिपूजन किया l
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कुंभकरण सिंह गोंड पूर्व जनपद सदस्य ने बताया कि ग्रामीणों के विशेष जरूरत को ध्यान में रखते हुए जनपद सदस्य मति मीनाक्षी धुर्वे ने आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए ग्राम पंचायत रेंगा खार खुर्द में नलकूप खनन अमि पटेल के घर के पास 0.83लाख ,मुक्तिधाम रेंगाखार खनन एवं हैंडपंप निर्माण 1.20 लाख ,नदी के किनारे सांस्कृतिक मंच निर्माण 2.00लाख तथा ग्राम पंचायत नेवारी में क्षत्रिय भवन में नलकूप खनन हेतु 0.83लाख, सतनामी पारा इंदिरा आवास में नलकूप खनन 0.83लाख
मुक्तिधाम नेवारी में नलकूप खनन व हैंडपंप निर्माण 1.20 लाख
सांस्कृतिक मंच निर्माण 2.00 लाख
इस प्रकार कुल 9.00 लाख रूपये की राशि की लागत से उपरोक्त कार्यों का भूमिपूजन किया गया l उक्त महत्वपूर्ण कार्यों से ग्रामीणों को सीधे लाभ होगा l ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए अपने जनपद सदस्य श्री मति मीनाक्षी आसकरण धुर्वे के प्रति आभार व्यक्त किए l
उक्त अवसर पर मति इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी जनपद अध्यक्ष मति मीनाक्षी आसकरण धुर्वे जनपद सदस्य, विजय बाचकर सरपंच रेंगाखार खुर्द, नंदराम पाटिल सरपंच नेवारी , शत्रुघ्न मिरज उप सरपंच ,l बीर सिंह ठाकुर, कृष्ण दयाल शशि चंद्राकर सचिव,रोजगार सहायक रिद्धरम धुर्वे, सेवा पात्रे ,मोहन पटेल , कमल डहरिया, शिवकुमार पटेल, बंशी घोंसले, कलाराम लांझी, नोहरी पटेल,अलखू लांझी,रामकुमार पनागर,गेंदालाल बाचकर चैन बाचकर,चैतू कुर्रे,सीताराम हठीले, आशाराम बाचकर,संजय बाचकर,रामफूलिया पनागर,रामेश्वरी बाचकर रुक्मणि हठीले सुमित्रा बाचकर ,विशाखा लांझी लक्ष्मी बाचकर,दीपा बाचकर,दसोदा घोंसले, नीरा हठीले,धनेश्वर लांझी,दिनेश बाचकर,राजू हठीले, सुमन बंधेकर ,प्रेमा पात्र,प्रदीप धुर्वे,राहुल ठाकुर, ओमेश्वर ठाकुर,ऋषिकेश ठाकुर,संतोष ठाकुर,लकी नेताम ,रितेश ठाकुर,गजेन्द्र ठाकुर, मुकु ठाकुर
सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे l