इंदौरीकबीरधामकवर्धाकुई कुकदुरकुंडातरेगांव जंगलपंडरियापांडातराईपिपरियाबोडलारणवीरपुररेंगाखार जंगलसहसपुर लोहारा
कवर्धा में परिवहन विभाग की कार्यवाही, 21 वाहनों से वसूले 42 हजार रुपये शमन शुल्क
कवर्धा । परिवहन विभाग ने जिले में यात्री बसों, स्कूल बसों और मालवाहक वाहनों की चेकिंग के दौरान 21 वाहनों से 42 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला। जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने जानकारी दी कि परमिट शर्तों के उल्लंघन पर यह कार्यवाही की गई है। इसके अलावा, 2 वाहनों से 2.1 लाख रुपये मोटर यान कर भी जमा कराया गया। प्रशासन ने बस संचालकों को परमिट शर्तों और नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।