
कवर्धा, 02 जून 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनांदगांव लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-06 के अंतर्गत आने वाले कबीरधाम जिले के लिए नियुक्त मतगणना आब्जर्वर अरूण कुमार मनहास की उपस्थिति में आज एनआईसी कक्ष में मतगणना कार्य के लिए लगे मतगणना सुपरवाईजर, गणना सहायक और माइक्रो आर्ब्जवर का द्वितीय रेंण्डमाईजेशन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री मनहास को राजनांदगांव लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-06 अंतर्गत कबीरधाम जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया एवं 72-कवर्धा के लिए मतगणना आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। मतगणना आब्जर्वर मनहास की उपस्थिति में 04 तारीख को मतगणना का कार्य संपादित किया जाएगा। मतगणना कार्य के लिए नियुक्त मतगणना प्रेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय रेण्डमाईजेशन 04 तारीख को सुबह 05 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल पंडरिया विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी संदीप ठाकुर, कवर्धा अनुपम टोप्पो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी नभ वर्मा उपस्थित थे।
