रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली, युवक पर दो राउंड अज्ञात शूटर ने किए फायरिंग
छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल (Raipur Central Jail) के बाहर सोमवार, 4 नवंबर की दोपहर एक युवक पर फायरिंग की गई. युवक शेख साहिल जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात कर बाहर आ रहा था. इसी दौरान अज्ञात दो लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली उसके गर्दन पर लगी है. उसे रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला गंज थाना क्षेत्र का है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgar) के रायपुर सेंट्रल जेल (Raipur Central Jail) के बाहर सोमवार, 4 नवंबर की दोपहर एक युवक पर फायरिंग की गई. युवक शेख साहिल जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात कर बाहर आ रहा था. इसी दौरान अज्ञात दो लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली उसके गर्दन पर लगी है. उसे रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला गंज थाना क्षेत्र का है.
बता दें कि शेख साहिल आदतन बदमाश है. पुलिस के मुताबिक, फायरिंग में घायल युवक किसी से मिलने के लिए जेल आया था. संभवत: उसका भाई जेल में बंद है, जिससे मिलने के लिए पूरा परिवार सोमवार को सेंट्रल जेल पहुंचा था. जब साहिल नाम का व्यक्ति जेल परिसर से बाहर निकला तो अज्ञात दो लोगों ने उस पर गोलियां चला दी. वहीं गोली शेख साहिल के गर्दन पर लगी है. गंभीर रूप से घायल शेख को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
शुरुआती जांच के मुताबिक, यह हमला पुरानी रंजिश का परिणाम है. अब पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाश की तलाश कर रही है. CCTV फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस सुराग जुटा रही है.
बता दें कि शेख साहिल आदतन बदमाश है. पुलिस के मुताबिक, फायरिंग में घायल युवक किसी से मिलने के लिए जेल आया था. संभवत: उसका भाई जेल में बंद है, जिससे मिलने के लिए पूरा परिवार सोमवार को सेंट्रल जेल पहुंचा था. जब साहिल नाम का व्यक्ति जेल परिसर से बाहर निकला तो अज्ञात दो लोगों ने उस पर गोलियां चला दी. वहीं गोली शेख साहिल के गर्दन पर लगी है. गंभीर रूप से घायल शेख को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवक की हालत गंभीर
वहीं जानकारी सामने आई है कि शेख साहिल की हालत चिंताजनक है. उसका इलाज जारी है. घायल व्यक्ति फिलहाल आईसीयू में भर्ती है.