
कबीरधाम जिला के पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देशन एंव अति0 पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज दिनांक- 16/10/24 को थाना प्रभारी पिपरिया एंव स्टाफ द्वारा शासकीय महाविद्यालय पिपरिया एवं हाई स्कुल मरका में साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्कुली छात्र एंव छात्राओ व समस्त शिक्षकगण उपस्थित हुए जिन्हे साईबर अपराध एंव साइबर ठगी होने से बचने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया, साथ ही आमतौर पर सबसे ज्यादा ठगी किए जाने वाले तरीके जैसे – लोन देने के नाम पर ठगी, आनलाईन नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, टावर लगाने के नाम पर, बैंक से बोल रहा हॅू कहकर ठगी, फर्जी लाटरी लगने का झासा देकर ठगी, साइबर स्टकिंग, हाउस अरेस्ट, सैक्शटार्सन, व्हाटसप, फैसबुक इंस्टाग्राम का क्लोन बनाकर उनके दोस्तों के साथ पैसे की मांग करके ठगी करना एंव फर्जी एप्लीकेश्न इत्यादि के बारे में जानकारी दिया गया एंव सतर्कता पुर्वक कम्पयुटर व मोबाईल का उपयोग करने कहा गया। किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तत्काल 1930 साइबर हेल्प लाईन मे सम्पर्क करने हेतु भी जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय/स्कुल मे उप0 शिक्षक/शिक्षिका एंव छात्र/छात्राओ को साइबर अपराध सबंधी पाम्पलेट का भी वितरण किया गया । साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूल एवं महाविद्यालय तथा ग्रामो के साप्ताहिक हॉट बाजारों में पाम्पलेट के माध्यम से तथा प्रतिदिन सोशल मीडिया फेसबुक, इन्स्टाग्राम तथा पुलिस मितान व्हात्सप्प ग्रुप/चैनल के माध्यम साइबर ठगी से सम्बंधित पाम्पलेट के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा हैl
