
शहर के प्रतिष्ठित अशोका पब्लिक स्कूल कवर्धा में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन एवं सारिक देवांगन के द्वारा मां सरस्वती व राधा-कृष्ण की प्रतिमा की पृजा अर्चना द्वारा हुआ । तत्पश्चात कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के नन्हें-मुन्हें बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिये । बच्चे राधा-कृष्ण, सुदामा व वासुदेव की वेशभूषा में अपनी मनोरम प्रस्तुति व नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोह लिया । वहीं दूसरी ओर कक्षा 6वीं से 12वीं के बच्चों के लिए मटका सजावट, बांसुरी सजावट, श्री कृष्ण मुकुट सजावट एवं कक्षा सजावट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिससे पूरा स्कूल श्री कृष्ण धाम से सजा रहा । साथ ही कक्षा 3rd से 6th के बच्चों का मटकी फोड़ कक्षा सजावट साथ 7th से 12th तक के छात्र-छात्राओं द्वारा श्री भगवद गीता के श्लोक का वाचन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम और दही-हण्डी फोड़ का आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम को अधिक रोचक बना दिया । इस कार्यक्रम से मानों स्कूल पूरा वृन्दावन धाम सा बन गया था पूरा माहौल श्री कृष्ण की भक्ति में भरा रहा । कार्यक्रम में डायरेक्टर श्री पवन देवांगन द्वारा समस्त नगर वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेसित किया गया साथ ही स्कूल के सुदंर कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दिया गया एवं श्री कृष्ण एवं उनकी लीलाओं से वर्तमान में हम सभी सनातनियों को प्रेरित होना चाहिए, उनकी एक एक लीला हमारा प्रेरणा का स्रोत हैं जिससे हम अपने जीवन मे आने वाली समस्त समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यालय के कर्मचारियों व बच्चों का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन, सारिका देवांगन, प्राचार्य लोकनाथ देवांगन, स्कूल पार्लियामेंट के प्राइम मिनिस्टर गीतेश, सहित समस्त छात्र संघ एवं शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहें ।
