कबीरधाम जिले के थाना कुकदुर क्षेत्र के प्रार्थी आशाराम मरकाम पिता गंगाराम मरकाम उम्र 35 साल साकिन चांटा थाना कुकदुर जिला कबीरधाम द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। कि दिनांक-13.03.2024 के शाम 04.00 अपने मवेशियों और बकरियों को जंगल से चराकर वापस घर आया और कोठा में मवेशियों व बकरी-बकरा को चारा पानी देकर घर का काम करने लगा, कि रात्रि 08.15 बजे अपने कोठा में जाकर देखा तो एक लाल-काले रंग का बकरा नहीं दिखा, जिसे आस पास पडोस व जंगल में कुंढने पर नहीं मिला जिसे कोई अज्ञात् चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना कुकवुर में अपराध क्रमांक 34/24 धारा 457,380 भाववि. कायम कर विवेचना में लिया गया। हालात से थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द्र द्वारा थाना स्तर पर टीम तैयार किया जाकर तत्काल माल-मुल्जिम पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया तथा थाने में टीम गठित कर आरोपिय के पता तलाश हेतु रवाना किया गया। दौरान विवेचना के माल-मुल्जिम पता तलाश के सूचना प्राप्त हुआ। कि एक प्लेटिना मो.सा. क्रमांक- सी.जी. 28 क्यू 1928 के चालक द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ बोरी में बकरा भरकर मेलकी-गोपालपुर म.प्र. की ओर जा रहे है। मुखबीर सूचना के आधार पर माल अफरा तफरी होने की अदेशा को देखते हुये हमराम स्टॉफ एवं प्रार्थी व गवाहों के साथ उक्त चोरी गये मशरूका एवं आरोपी पसासाजी हेतु भेलकी जंगल की ओर रवाना हुये दिखा जिसे सामने से मो.सा. आते रोकने का प्रयास किया गया किन्तु उक्त मो.सा. चालक द्वारा तेज गति से मो.सा. को चलाते जंगल की ओर भाग गया। जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, पकडे गये संदेही महावीर पिता धनीराम पनरिया उम्र 34 साल साकिन झलरी पुलिस चौकी खुड़िया थाना लोरमी जिला मुंगेली छ.ग. तथा उत्तम पिता बहोरन साकत उम्र 48 साल साकिन आछीडोंगरी थाना चिल्फी जिला मुंगेली के कब्जे से एक नग लाल-काले रंग के बकरा किमती 8000/रू. को बरामद कर प्रार्थी एवं गवाहों से पहचान कराया गया। जो आशाराम मरकाम निवासी चांटा का बकरा होना पहचान किये मौके पर समस्त पंचनामा, विवेचना कार्यवाही किया जाकर पकडे गये आरोपी महावीर पनरिया निवासी झलरी एवं उत्तम साकत निवासी आछीडोंगरी के द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द, सउनि. शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय, प्रआर. ओंकार सिंह, आरक्षक सुनील नामय, संदीप पाण्डेय, दूजराम सिन्द्राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Related Articles
Check Also
Close
-
अवैध शराब जुआ सट्टा पर हुई कार्रवाईFebruary 27, 2024