वोकेश नाथ योगी मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण उत्कृष्ट प्रधान पाठक पुरस्कार से सम्मानित*

कवर्धा -विकास खंड कवर्धा के शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द् के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी को संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मे गौरव मयी कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया, आपको बता की इस से पूर्व उनको ज्ञानदूत सम्मान,सुग्घर पढ़वैया,करोना काल मे पढ़ाई तुहार दुवार आदि जैसे विभिन सम्मानो से सम्मनित किया जा चुका है,आप बच्चो सर्वागिन विकास और शाला उत्तथान और शैक्षणिक् माहौल तैयार करने,सतत पालक सपर्क, मतदान जागरूकता,कबाड़ से जुगाड़,बच्चो मे पतिस्पर्धा और खेल के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने हमेशा अपना अग्रणीय योगदान आपके दुवारा दिया जाता है
आप शिक्षा के छेत्र मे नवीन और आधुनिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के विकास और शाला शिक्षणिक माहौल तैयार करने मे हमेशा अग्रणीय होते है
राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता, बालिका शिक्षा,नशा मुक्ति अभियान,वृहद वृकरोपण, बेटी बचावों बेटी पढ़ावो जैसे अनेक शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसके करण यह संस्था बच्चों के लिए उच्च स्तरीय शैक्षणिक माहौल तैयार करता है वे हमेशा नूत नवीन आयोजनों पर बल देते रहते है
