कवर्धा। पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहगांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष गंगोत्री योगी (57) पर उनके ही छोटे भाई नेमनाथ योगी ने धारदार हंसिया से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंगोत्री के सिर, गर्दन, गाल और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद से आरोपी नेमनाथ योगी फरार बताया जा रहा है। पिपरिया पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3) और 109(1) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी अमित कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
गली में दौड़ाकर किया हमला, सड़क पर गिराकर किए कई वार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी का गुस्सा देखकर गंगोत्री योगी जान बचाने के लिए गली की ओर भागीं, लेकिन नेमनाथ ने उनके बाल पकड़कर सड़क पर गिरा दिया और हाथ में पकड़े धारदार हंसिया से लगातार कई वार कर दिए। हमले में उनके सिर के बाईं ओर, बाएं हाथ की भुजा, बाएं गाल और गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिससे पीड़िता की जान बच सकी।
झगड़ा शांत कराने गई थीं, खुद बन गईं शिकार
जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री योगी अपने परिवार के साथ कवर्धा के काली वार्ड-24 में रहती हैं, जबकि उनका मायका ग्राम मोहगांव है। 25 जनवरी को वे अपनी बहन नर्मदा योगी के घर छठ्ठी कार्यक्रम में शामिल होने खैरझिटी कला गांव गई थीं। कार्यक्रम के बाद वे उसी दिन मायके मोहगांव आकर रुकी थीं।
अगली सुबह जब वे कवर्धा लौटने की तैयारी कर रही थीं, तभी उन्होंने देखा कि उनका छोटा भाई नेमनाथ योगी पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी वोमित्रा के साथ मारपीट कर रहा है। गंगोत्री ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, इसी दौरान आरोपी ने उन पर हमला कर दिया।
फिलहाल घायल गंगोत्री योगी का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।




