
कवर्धा -:
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल व अमित पटेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी पंडरिया भूपत के पर्यवेक्षण में थाना पंडरिया पुलिस द्वारा विगत 15 दिनों से लगातार सघन अभियान चलाया गया।
इस दौरान अवैध शराब के विरुद्ध 08 प्रकरण दर्ज कर 08 आरोपियों से कुल 26 लीटर 820 एमएल शराब जब्त की गई, साथ ही परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किए गए। जुआ के विरुद्ध 02 मामलों में 07 जुआरियों से 15,420 रुपये नगद जब्त किए गए।
इसके अतिरिक्त न्यायालयीन आदेशों के पालन हेतु 11 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों व फरार आरोपियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे और नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा कायम रहे।





