जिला अस्पताल कवर्धा में 31 जनवरी को निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर

कवर्धा, 28 जनवरी 2026। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार जिला अस्पताल कवर्धा में 31 जनवरी 2026 को निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा, जिसमें बालको मेडिकल सेंटर, नया रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र तूरे ने बताया कि शिविर में मेमोग्राफी द्वारा स्तन कैंसर जांच, मुख कैंसर हेतु ब्रश साइटोलॉजी तथा बच्चेदानी के मुख के कैंसर की जांच (पेप स्मीयर टेस्ट) की सुविधा उपलब्ध रहेगी। संभावित मरीजों की जांच कर आवश्यकतानुसार आगे उपचार से जोड़ा जाएगा और सतत फॉलोअप भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य कैंसर के लक्षणों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर जांच सुनिश्चित करना है। जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे इस निःशुल्क शिविर का अधिक से अधिक लाभ लें और जरूरतमंद लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाएं।


