कवर्धा, 20 जनवरी 2026। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने कबीरधाम में 26 जनवरी 2026 को शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस दिन जिले में संचालित सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, कम्पोजिट मदिरा दुकानें, एफ.एल.-3(ग) पर्यटन बार, मद्य भण्डारण भाण्डागार तथा मदिरा दुकानों से संलग्न अहाते पूर्णतः बंद रखे जाएंगे।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शुष्क दिवस के दौरान मदिरा का किसी भी प्रकार का अवैध विक्रय, भंडारण अथवा परिवहन न हो, यह कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आबकारी विभाग और संबंधित अधिकारियों को सतत निगरानी रखने तथा नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों अथवा प्रतिष्ठानों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे गणतंत्र दिवस को गरिमामय वातावरण में मनाएं और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग





