
सी जी ऐन न्यूज़ | कवर्धा
कवर्धा शहर के लालपुर कला नर्सरी के पीछे रविवार शाम एक युवक का खून से सना शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की पहचान सत्यम मानिकपुरी (27), निवासी घोठिया रोड, वार्ड 26 के रूप में हुई है। सत्यम एक निजी स्कूल में शिक्षक और शारदा संगीत महाविद्यालय में डांस टीचर थे। अज्ञात हमलावरों ने धारदार चाकू से गला रेतकर उनकी नृशंस हत्या कर दी।
घटना स्थल से पुलिस को एक चाकू बरामद हुआ है। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से कंडोम का पैकेट मिला, जबकि मोबाइल और पर्स गायब थे। यह मामला इसलिए और गंभीर माना जा रहा है क्योंकि लगभग दो वर्ष पहले इसी इलाके में साधराम यादव की भी इसी तरह गला रेतकर हत्या हुई थी। दोनों घटनास्थल एक-दूसरे के बेहद करीब हैं, जिससे किसी गिरोह की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार सत्यम 17 जनवरी को घर से निकले थे, उसी दिन से उनका मोबाइल बंद था। 18 जनवरी की शाम करीब 7:30 बजे लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम ने मौके से ब्लड सैंपल व अन्य साक्ष्य जुटाए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। 10 लाख की लागत से लगाए गए 68 सीसीटीवी कैमरों में से केवल 7 ही चालू हैं। लालपुर चौक के तीनों कैमरे महीनों से बंद पड़े हैं और पुलिस चेकपोस्ट भी निष्क्रिय है। आउटर एरिया होने के कारण यहां देर रात असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और नर्सरी के पीछे का इलाका नशाखोरी के लिए बदनाम है।
सिटी कोतवाली में स्वीकृत 90 पदों के मुकाबले केवल 50–55 जवान तैनात हैं। 61 गांवों वाले इस थाना क्षेत्र के लिए महज एक पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध है, जिससे नियमित गश्त संभव नहीं हो पा रही।
एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि मृतक के मोबाइल नंबर के आधार पर सीडीआर जांच की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। बंद पड़े कैमरों को चालू कराने के लिए बजट की मांग की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।




