कबीरधाम

ग्राउंड रिपोर्ट : चिल्फी–रेंगाखार सड़क निर्माण से बदलेगी घाटी की तस्वीर

करोड़ों की लागत से बन रहा मार्ग, किसानों–व्यापारियों और विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत

सीजी ऐन न्यूज़ | ब्रजेश गुप्ता
चिल्फी घाटी, 16 जनवरी 2026
सालों की लंबी प्रतीक्षा के बाद शुरू हुआ चिल्फी–रेंगाखार मुख्य मार्ग का निर्माण अब पूरे क्षेत्र के लिए विकास की नई उम्मीद बनकर उभरा है। करोड़ों रुपये की लागत से बन रही यह सड़क चिल्फी घाटी के ग्रामीणों, किसानों, विद्यार्थियों और व्यापारियों के लिए आवागमन को आसान, सुरक्षित और सुगम बनाएगी। जर्जर मार्ग के कारण लोग जिन कठिनाइयों से जूझ रहे थे, वे अब धीरे-धीरे इतिहास बनने जा रही हैं।
यह सड़क क्षेत्र का प्रमुख संपर्क मार्ग है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है। धान, अनाज, वनोपज और अन्य व्यापारिक सामग्रियों का परिवहन भी इसी रास्ते से किया जाता है। खराब सड़क के कारण वाहन खराब होना, अधिक समय लगना और दुर्घटनाओं का खतरा आम बात थी। निर्माण कार्य शुरू होने से अब स्थानीय लोगों में उत्साह और भरोसे का माहौल है।
“समय और ईंधन दोनों की होगी बचत”
स्थानीय ग्रामीण रमेश यादव कहते हैं,
“बरसों से इस सड़क की हालत बहुत खराब थी। बारिश के दिनों में तो निकलना भी मुश्किल हो जाता था। अब सड़क बनने से बच्चों का स्कूल जाना आसान होगा और किसानों को अपनी फसल मंडी तक ले जाने में बड़ी सहूलियत मिलेगी।”
तकनीकी मापदंडों के अनुसार हो रहा निर्माण
निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के साथ-साथ साइड शोल्डर का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी बोड़ला के एसडीओ सचिन शर्मा ने बताया,
“शोल्डर को मजबूती देने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मुरुम फिलिंग की जा रही है। गुणवत्ता को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है और तकनीकी मापदंडों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। निर्माण पूरा होने के बाद सड़क सुरक्षित और टिकाऊ होगी।”
नियमित मॉनिटरिंग से गुणवत्ता पर जोर
स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मानना है कि यह परियोजना क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न रहे। इस मार्ग के तैयार हो जाने से चिल्फी घाटी के दर्जनों गांव सीधे मुख्य बाजारों से जुड़ सकेंगे।
विशेषज्ञों के अनुसार सड़क निर्माण से केवल यातायात ही सुगम नहीं होगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार, व्यापार और शिक्षा के नए द्वार भी खुलेंगे। वर्षों से उपेक्षित इस इलाके के लिए यह परियोजना विकास की मजबूत नींव मानी जा रही है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि आने वाले समय में यह सड़क चिल्फी घाटी की सामाजिक-आर्थिक तस्वीर पूरी तरह बदल देगी।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button