
कवर्धा, 29 दिसंबर 2025। आगामी 01 जनवरी को भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर परियोजना का भूमिपूजन किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर 146 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना का शुभारंभ केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया जाएगा।
भूमिपूजन की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भोरमदेव मंदिर परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक कर मंच, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, यातायात व पेयजल सहित सभी व्यवस्थाओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, सभापति डॉ. वीरेंद्र साहू, कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर के तहत सड़क, पार्किंग, व्यू प्वाइंट, पर्यटक सुविधा केंद्र एवं सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यह परियोजना छत्तीसगढ़ के पर्यटन विकास में नया आयाम जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।





